
एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने चुलबुल अंदाज के लिए जानी जाती है। हाल मेें ही आलिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के क्लोजिंग इंवेट पर पहुंची। इस दौरान आलिया ने ब्लैक गाउन पहना था जोकि लंदन ब्रांड Needle and Thread से था। गाउन की कमर पर मैचिंग बैल्ट लगी थी।
आलिया के इस गाउन की कीमत जान आप भी हैरान रह जाएगे। उनके इस ब्लैक गाउन की कीमत करीब 82,000 रुपए है। जी हां, आलिया का यह गाउन ब्रांड के ऑटम विंटर 2017 की कलैक्शन में से था। गाउन के साथ उन्होंने कोई भी एक्सेसरीज वियर नहीं की थी। सिंपल हेयरस्टाइल और मेकअप उन्हें परफैक्ट लुक दे रहा था।
इवेंट पर सभी की निगाहें आलिया पर ही थी। उन्होंने अपने क्यूट अंदाज से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website