
मॉस्को। रूस ने रविवार को भी सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि छह लंबी दूरी के टीयू-22एम3 बमवर्षकों ने रूस से उड़ान भरी और सीरिया के डेर अल-जौर में आईएस के गढ़ों, गोला-बारूद के भंडारों और अन्य उपकरणों को नष्ट कर दिया।
इन युद्धविमानों के साथ रूस के एसयू-30एमएस लड़ाकू विमान थे। इस मिशन के पूरा होने के बाद बमवर्षक रूस लौट गए। गौरतलब है कि 15 नवंबर के बाद से रूस द्वारा किया गया यह छठा हवाई हमला है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले सप्ताह कहा था कि सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ रूस की सेना का अभियान समाप्त होने की कगार पर है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website