Thursday , January 15 2026 8:58 PM
Home / News / सऊदी अरब 2018 से सिनेमा को लाइसेंस देगा

सऊदी अरब 2018 से सिनेमा को लाइसेंस देगा


रियाद। सऊदी अरब ने सोमवार को सिनेमाघरों को लाइसेंस प्रदान करने की योजना की घोषणा की। अगले वर्ष से सिनेमाघरों को खोलने की योजना बनाई जा रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संस्कृति और सूचना मंत्री अवाद बिन सालेह अलवाद ने एक बयान में कहा कि उद्योग नियामक, जनरल कमीशन फॉर ऑडियोविजुअल मीडिया ने इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पहला सिनेमाघर मार्च 2018 में खुलने की उम्मीद है। यह कदम 2030 आर्थिक दृष्टि के भाग के रूप में सुधारों की एक श्रृंखला का हिस्सा है जिसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई भी शामिल है। इस परिवर्तन का उद्देश्य सऊदी द्वारा विदेशों में खर्च किए गए 20 अरब डॉलर का एक चौथाई हिस्सा हासिल करना है, जो शो और मनोरंजन पार्कों को देखने के लिए विदेशों की यात्रा करने के आदी हैं।

हाल के महीनों में सऊदी अरब ने कॉन्सर्ट, कॉमिक-कॉन पॉप कल्चर फेस्टिवल का आयोजन किया था जिसमें लोगों को पहली बार इलेक्ट्रॉनिक संगीत पर सडक़ों पर नृत्य करते देखा गया