Saturday , August 2 2025 11:31 PM
Home / Entertainment / साथी लौरेन हशियन के दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं ‘द रॉक’

साथी लौरेन हशियन के दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं ‘द रॉक’


लॉस एंजेलिस। अभिनेता ड्वेन जॉनसन (द रॉक) ने घोषणा की है कि उनकी साथी लौरेन हशियन उनकी एक और बच्ची को जन्म देने वाली हैं। वेबसाइट एसशोबीज डॉट कॉम के मुताबिक, हशियन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर यह घोषणा की। दोनों की पहले से ही 2 वर्षीया जैसमीन नाम की बेटी है।

जॉनसन ने क्रिसमस के पेड़ के सामने बैठी जैसमीन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक नोट लिखा है – यह एक लडक़ी है, जो बड़ी बहन बनने को बेताब है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, जैसमीन के जरिए हम बड़ी घोषणा करना चाहते हैं। ये एक लडक़ी है।

लौरेन और मैं इस आशीर्वाद के लिए बेहद आभारी हैं, क्योंकि इस वसंत हम अपनी दूसरी बच्ची का स्वागत करेंगे। जैसमीन उसकी बॉस बनने और छोटी बहन को संभालने के लिए बहुत उत्साहित है। द फेट ऑफ द फ्यूरियस के अभिनेता की पूर्व पत्नी डैनी ग्रेसिया से 16 वर्षीया एक और बेटी भी है।