Thursday , January 15 2026 8:56 PM
Home / News / इसहाक डार को इंटरपोल की मदद से वापस पाकिस्तान लाया जाएगा

इसहाक डार को इंटरपोल की मदद से वापस पाकिस्तान लाया जाएगा


इस्लामाबाद: नैशनल अकाऊंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) ने वीरवार को सांसद इसहाक डार के लिए रैड कॉर्नर नोटिस जारी करने और इंटरपोल की मदद से पाकिस्तान वापस लाने का निर्णय किया है।

नैब के चेयरमैन जावेद इकबाल ने एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक के बाद बताया कि डार, जो लंदन में उपचार करवा रहे हैं, किसी ऐसी बीमारी से पीड़ित नहीं जिसका उपचार पाकिस्तान में न हो सकता। उन्हें जवाबदेही अदालत ने पहले ही एक भगौड़ा अपराधी घोषित कर रखा है जो उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई कर रही है। इस बीच जवाबदेही अदालत ने नैब को डार के गारंटर अहमद अली कुदुसी की सम्पत्तियों के ब्यौरे 18 दिसम्बर तक दाखिल करने को कहा है।