
मनीला: मध्य फिलीपींस में चक्रवाती तूफान कै-टाक के असर से भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई जबकि बहुत से लोग लापता हो गए।
बिलिरन प्रोवीजनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट कौंसिल के मुताबिक भूस्खलन से 26 लोगों की मौत हुई है जबकि नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट कौंसिल ने हताहतों के बारे में आधिकारिक तौर पर अब तक कोई घोषणा नहीं की है। बिलिरन के गवर्नर गेरार्डो एस्पिना ने 26 लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि की है और बताया कि 23 लोगों के लापता होने की सूचना है।
चक्रवाती तूफान के कारण बहुत से इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी तथा बहुत सी उड़ानों को स्थगित करना पड़ा है। इसके अलावा 15 हजार से अधिक लोग क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं तथा करीब 88 हजार लोगों को बचाव केंद्रो पर ठहराया गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website