Thursday , January 15 2026 6:56 PM
Home / News / सूडान में विद्रोहियों ने सेना पर हमले का लगाया आरोप

सूडान में विद्रोहियों ने सेना पर हमले का लगाया आरोप


अदीस अबाबा: दक्षिण सूडान के विद्रोहियों ने कहा कि नए दौर की शांति वार्ता शुरू होने से पहले सेना ने उनके ठिकानों पर हमले किए हैं। सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-इन अपोजिशन (एसपीएलए-आईओ) के प्रवक्ता लाम पॉल गैब्रियल ने सोमवार को कहा कि सेना ने लासू शहर में उनके ठिकानों पर हमले किए हैं।

सेना के प्रवक्ता की ओर से हालांकि कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। इससे पहले सेना के प्रवक्ता लूल रुआई कोआंग ने कहा कि चार फ्रांसीसी मानवाधिकार कार्यकर्ता को राजा शहर के पास से शनिवार को अगुआ कर लिया गया था। सूडान में वर्ष 2013 से हिंसा जारी है। इस दौरान हजारों लोग मारे गए हैं तथा देश की एक तिहाई आबादी करीब एक करोड़ बीस लाख लोग विस्थापित हुए हैं।