Thursday , January 15 2026 10:10 PM
Home / News / सीरिया में सेना का जेट गिराया, पायलट की मौत

सीरिया में सेना का जेट गिराया, पायलट की मौत


अम्मान: सीरिया के उत्तरी हामा प्रांत में मंगलवार को विद्रोहियों ने सेना के लडाकू विमान को मार गिराया और इस हमले में पायलट की मौत हो गई है। सरकारी टेलीविजन ने सैन्य सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है।

देश में जारी गृह युद्ध को नियंत्रित करने के लिए पश्चिमी प्रांत में रूस तथा सीरिया वायु सेना ने जबर्दस्त अभियान छेड़ा हुआ है। पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान शहरों में किये गये हमले में 12 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है।