
मोनरोविया: पूर्व फुटबॉलर जॉर्ज वैह ने मंगलवार को हुई वोटिंग के बाद लाइबेरिया का राष्ट्रपति बनने का फैसला किया है। राष्ट्रीय चयन समिति ने कहा कि 98.1 प्रतिशत वोटों की संख्या के साथ वैह ने 61.5 प्रतिशत वोटों हासिल की थीं। उनके विरोधी जोसफ बोकाई 38.5 प्रतिशत वोटों के साथ उनसे काफी पीछे चल रहे हैं।
जैसे ही गुरुवार को वैह की जीत का नतीजा सामने आया, उनके प्रशंसकों ने मोनरोविया में जश्न मनाना शुरू कर दिया। उन्होंने अक्टूबर महीने में पहले पड़ाव के दौरान 38.4 प्रतिशत वोटों के साथ जीत हासिल की थी, जबकि बोकाई को 28.8 प्रतिशत वोटों हासिल हुई थीं। आपको बता दें कि जॉर्ज वैह ए.सी. मिलान, चेल्सी और पैरिस सैट -जर्मन समेत फुटबॉल क्लबों के लिए खेले हैं और 1995 में’फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर’ और ‘बैलोन डी आर’ जीतने वाले अकेले अफ्रीकी फुटबॉल खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2002 में रिटायर होने के बाद राजनीति में आने का फैसला लिया और अब वह लाइबेरिया संसद में एक सीनेटर हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website