
मुंबई: मुंबई के कमला मिल्स कपाउंड के मोजोज रेस्टोरेंट में देर रात आग लगने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दमकल विभाग को करीब रात साढ़े 12 बजे कमला मिल्स कम्पाउंड की मोजोज बार एंड रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली। आग 30 मिनट के भीतर पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई। दमकल कर्मियों ने मौके पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
आग में झुलसे लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। दमकल अधिकारी के अनुसार मारे गये लोगों मेें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं जो रेस्तरां की छत पर पार्टी में शामिल होने के लिए गई थीं। आग लगने कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। कमला मिल्स कम्पाउंड में परिष्कृत औद्योगिक परिसर, रेस्तरां, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के अलावा कई मीडिया संस्थानों के कार्यालय स्थित हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website