Saturday , December 21 2024 11:33 PM
Home / News / India / ऑर्ट ऑफ लिविंग तुरंत देगा 25 लाख, NGT ने वर्ल्ड कल्चरल फेस्ट को दी मंजूरी

ऑर्ट ऑफ लिविंग तुरंत देगा 25 लाख, NGT ने वर्ल्ड कल्चरल फेस्ट को दी मंजूरी

art of livingआर्ट ऑफ लिविंग के वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल को लेकर विवाद खत्म करीब खत्म हो गया। शुक्रवार को श्रीश्री रविशंकर के संगठन ने 25 लाख जुर्माना (सिक्युरिटी मनी) तुरंत देने पर हामी भर दी। बाकी 4 करोड़ 75 लाख तीन हफ्ते में दिए जाएंगे। एनजीटी को भी अब प्रोग्राम पर एतराज नहीं है। इससे पहले संसद में भी यमुना किनारे हो रहे इस इवेंट पर हंगामा हुआ। अपोजिशन ने सरकार से पूछा कि क्या श्रीश्री कानून से ऊपर हैं?एनजीटी ने पूछा- क्या वाकई श्रीश्री ने की थी जुर्माना न देने की बात…

– एनजीटी ने शुक्रवार की सुनवाई के दौरान फाउंडेशन से पूछा “क्या यह सच है कि आपने ऐसा बयान दिया था कि आप 5 करोड़ का फाइन चुकाने की जगह जेल जाना पसंद करेंगे।”

– इस पर श्रीश्री के फाउंडेशन की तरफ से जवाब दिया गया कि रविशंकर ऐसा बयान नहीं दे सकते।

– जिसके बाद ट्रिब्युनल ने कहा, ”अगर ऐसा नहीं कहा गया तो यह अच्छे सेंस को दिखाता है। अगर हम जैसे लोग ट्रिब्युनल के निर्देशों की अनदेखी करने लगेंगे तो आम लोगों के बीच इससे गलत मैसेज जाएगा।”

– बता दें कि गुरुवार को मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं जिसमें श्रीश्री ने कहा था कि वे डीडीए को जुर्माना भरने के बदले जेल जाना चाहेंगे।

शुक्रवार को एनजीटी की सुनवाई के दौरान और क्या हुआ?

– NGT में हुई शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग ने खुद को चैरिटेबल ऑर्गनाइजेशन बताते हुए 5 करोड़ की रकम जुटाने के लिए वक्त मांगा।

– ऑर्ट ऑफ लिविंग ने कहा कि हम इतनी बड़ी रकम का इंतजाम इतनी जल्दी नहीं कर सकते।

– इसके बाद ट्रिब्युनल ने फाउंडेशन को 25 लाख तुरंत जमा करने को कहा।

– ट्रिब्युनल ने यह भी साफ किया कि अगर फाउंडेशन पैसे जमा नहीं कराता है तो हम उसे सेंट्रल से मिलने वाली 2.5 करोड़ की ग्रांट को रोके जाने के निर्देश देंगे।

– ट्रिब्युलन के चैयरपर्सन जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने कहा कि यह 5 करोड़ का अमाउंट जुर्माना नहीं बल्कि एनवायरमेंट कम्पंशेसन है।

– गौरतलब है कि श्रीश्री की संस्था 26 करोड़ खर्च कर वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल ऑर्गनाइज करा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *