
बीजिंग: चीन के तट के पास एक मालवाहक पोत से टकराने के बाद करीब एक हफ्ते से आग की लपटों से घिरा हुआ टैंकर रविवार को डूब गया और उसके चालक दल के 32 सदस्यों में किसी के भी जीवित पाए जाने की उम्मीद नहीं है।
274 मीटर लंबे सांची टैंकर में ईरान से 1,36,000 टन हल्का कच्चा तेल दक्षिण कोरिया ले जाया जा रहा था। गत छह जनवरी को हांगकांग में पंजीकृत मालवाहक जहाज ‘सीएफ क्रिस्टल’ से टकराने के बाद से जल रहा था। पूरा जहाज रविवार दोपहर करीब तीन बजे डूब गया।
ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार ईरान ने घोषणा की है कि चालक दल के किसी भी सदस्य के बचने की उम्मीद नहीं है और उन्हें मृत समझा जा रहा है। चालक दल में 30 ईरानी और दो बांग्लादेशी नागरिक थे। ईरानी बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चालक दल के सदस्यों में से किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website