
बच्चे के आने से माता- पिता का रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है। उसके आने से घर परिवार में खुशी का माहौल बन जाता है। वह अपने पेरेंट्स की खुशियों की चाबी होता है। माता- पिता ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चों के साथ बिताना चाहते हैं। उन हसीन पलों को वह वहीं रोक लेना चाहते हैं लेकिन एेसा करना संभव नहीं है। मगर आप उन पलों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों के बचपन को कैमरे में कैद करना चाहते हैं तो उनका फोटोशूज जरूर करवां लें। आज हम आपको फोटोशूट्स के कूछ नए आइडिया के बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप भी अपने बच्चों के साथ बिताए हुए खास पलों को खूबसूरती के साथ कैद कर सकते हैं। तो आइए देखते हैं कुछ फोटोग्राफ्स।
1. यह एेसे पल होते है जो आपके लिए सबसे खास हैं।
2. पहली बार बच्चे को हाथो में लेने का अहसास।
3. तुम दोनों ही मेरे लिए बहुत खास हो।
4. मां बनने का अहसास है सबसे खास होता है।
5. जिदंगीभर तुम दोनों को ऐसे ही संभालेंगे कर रखूंगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website