
हाइट हमारी पर्सनैलिटी को दमदार बना देती हैं लेकिन कुछ लोगों की हाइट बीमारी या किसी अन्य समस्या के कारण छोटी रह जाती हैं। वहीं जिनकी हाइट 2 से 3 फुट के बीच रह जाए उन्हें लोग बौना भी कह कर चिढ़ाते हैं। ऐसे लोगों को काम करने से लेकर शारीरिक रूप में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ब्रिटेन में रहने वाली जॉर्जिया भी उन्हीं में से एक टीनएजर हैं जो कद से वहां की सबसे छोटी टीनएजर हैं। उनकी लंबाई केवल 31 इंच यानि 2 साल के बच्चे से भी कम है। जॉर्जिया को स्केल्टल डिस्प्लासिया नाम एक गंभीर बीमारी है जिसके कारण उनकी हाइट नहीं बढ़ी। इस बीमारी के कारण उन्हें सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हर दम दर्द से गुजरना पड़ता है। इतना दर्द होने के बाद भी हमेशा मुस्कराती रहती हैं।
जॉर्जिया बताती हैं कि कम हाइट की वजह से लोग उनको पार्टी या किसी फंक्शन में नहीं बुलाते थे लेकिन उन्हें इस बात पर के लिए कोई बुरा नहीं लगता। वह खाली समय में अपना काम करती हैं। यूट्यूब पर मेकअप के टिप्स देती हैं। उनके यूट्यूब पर 1400 फॉलोअर्स है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website