Friday , November 22 2024 4:13 PM
Home / News / कीवी सांसदों को ‘जॉन की’ का फिजी में अपमान बर्दाश्त नहीं

कीवी सांसदों को ‘जॉन की’ का फिजी में अपमान बर्दाश्त नहीं

3866267225758fa1039c777ebab728 3866267225758fa1039c777ebab728न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री की फिजी यात्रा के दौरान उनके आगमन पर जिस तरह से फिजी के राष्ट्रपती बैनीमरामा ने अपने  स्वागत भाषण में न्यूज़ीलैण्ड को भला बुरा कहा उससे न्यूज़ीलैण्ड के संसद और पत्रकारों में  खासा रोष है |

न्यूज़ीलैण्ड के फिजी के प्रती हाल के वर्षों में किये गए वर्ताव और कीवी  पत्रकारों की फिजी के प्रती नकारात्मक रिपोर्टिंग के चलते बैनीमरामा ने एक लम्बे चौड़े भाषण में आपने सत्ता हथियाये जाने के तरीके को सही बताते हुए कहा की जिस तरह से न्यूज़ीलैण्ड के पत्रकार फिजी की छवि को दुनिया के सामने पेश कर रहे थे वह उन्हें स्वीकार्य नहीं है |

न्यूज़ीलैण्ड के संसद इसे प्रधानमंत्री जॉन की और न्यूज़ीलैण्ड का अपंमान मान रहें है | लेबर की सांसद एनेट किंग का कहना है की इस तरह एक मेहमान प्रधानमंत्री का अंतरास्ष्ट्रीय मंच पर अपमान स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए | इससे बेहतर होता की न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री बैनीमरामा को यहाँ बुलाते और सिखाते की अच्छे संबंधों के लिए अच्छी मेज़बानी कैसे की जाते है |

उधर जॉन की सरकार में मंत्री पौला बेनेट कहा की यह अच्छी बात कई की हमारे प्रधानमंत्री ने धैर्य रखा और बैनीमरामा के व्यवहार पर आक्रोश नहीं दिखाया , यह उनकी गरिमा है लेकिन किसी मेजबान राष्ट्रप्रमुख से ऐसे व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए |