
मॉस्को। मास्को में अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी नेता एलेक्सी नेवेलनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। समर्थकों के साथ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करने जा रहे नेवेलनी ने 18 मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है।
पुलिस ने मॉस्को स्थित उनके मुख्यालय पर भी छापा मारा और कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया। देशभर में उनके 60 समर्थकों के पकड़े जाने की खबर है।
गौरतलब है नेवेलनी के चुनाव लड़ने पर रोक है। उनका कहना है कि एक मामले में लंबित सजा के चलते उन्हें चुनाव से रोका गया है।
उन्होंने 18 मार्च के चुनाव को दिखावा करार दिया है। चुनाव सर्वेक्षण दिखा रहे हैं कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आसानी से चुनाव जीत जाएंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में नेवेलनी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मॉस्को की मुख्य सड़क पर नजर आए। यह स्थान राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर है।
पुलिस ने उनके विरोध प्रदर्शन को गैरकानूनी करार दिया था। उनके समर्थकों ने बताया कि पूर्वी रूस के तटीय शहर व्लादिवोस्तक, नोवोसिबिर्स्क, कुर्गन, ओमस्क, मेगदन, केमेरोवा और याकुत्स्क समेत 118 शहरों में इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां भी ले रखी थीं। इनमें से एक पर नेवेलनी का जिक्र करते हुए लिखा गया था, “मैं चुनाव में तभी हिस्सा लूंगा जब कोई पसंद होगा।” एक अन्य तख्ती पर लिखा था, “पुतिन रूस के भविष्य को हथिया रहे हैं।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website