Thursday , January 15 2026 10:41 PM
Home / News / UNSC सदस्य एकमत: आतंकियों की पनाहगाह है पाकिस्तान, हो कार्रवाई

UNSC सदस्य एकमत: आतंकियों की पनाहगाह है पाकिस्तान, हो कार्रवाई


वाशिंगटन: अफगानिस्तान के एक शीर्ष दूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यू.एन.एस.सी.) में कहा कि पाकिस्तान के भीतर आतंक की सुरक्षित पनाहगाहों की मौजूदगी को लेकर विश्व निकाय के सदस्यों के बीच राय स्पष्ट है। यहां उन आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठी।
अफगानिस्तान में संरा के राजदूत महमूद सैकल ने सीधे-सीधे तो पाकिस्तान का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि उनकी सरकार ने ‘क्षेत्र के एक देश’ द्वारा यू.एन.एस.सी. के संकल्पों के उल्लंघन के बारे में विश्व निकाय को सबूत मुहैया करवाए हैं। एक साक्षात्कार में सैकल ने यू.एन.एस.सी. के संकल्पों के अनुरूप ‘एक देश’ के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत पर बल दिया।