लॉस एंजेलिस। गायिका से अभिनेत्री बनीं टोनी ब्रेक्सटन ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म ‘फेथ अंडर फायर : द एंटोनेट टफ स्टोरी’ के लिए उन्होंने 7.7 किलोग्राम वजन बढ़ाया है। इस टेलीविजन फिल्म में ब्रेक्सटन (50) एंटोनेट टफ के किरदार में हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि उन्हें अपने किरदार में ढलने के लिए वजन बढ़ाना पड़ा। इस बारे में अपने परिवार की प्रतिक्रिया को याद करते हुए ब्रेक्सटन ने कहा, ‘‘परिजन हैरान थे। यह एक वजनी (महिला का) किरदार था। मैंने इसके लिए 7.7 किलोग्राम वजन बढ़ाया।’’