
हर कपल वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करता है। वैसे तो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है लेकिन कपल्स 7 फरवरी से ही प्यार के दिनों को सेलिब्रेट करना शुरू कर देते है। प्यार का महीना कहा जाने वाला फरवरी कपल्स के लिए कई खुशियां लेकर आता है। लोग अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे से पहले रोज डे, चॉकलेट डे और प्रॉमिस डे को भी जरूर सेलिब्रेट करते है। आज हम आपको वैलेंटाइन डे से पहले आने वाले इन खास दिनों के बारे में ही बताने जा रहें है जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट कर सकते है। तो आइए जानते है वैलेंटाइन वीकस के इन खास दिनों के बारे में।
Rose day (7 फरवरी)
रोज डे पर आप अपने पार्टनर को अलग-अलग तरह के गुलाब देकर अपनी फीलिंग शेयर कर सकते है। इसके अलावा अपने पार्टनर को उनकी पसंद का बुके भी गिफ्ट कर सकते हैं।
Propose day (8 फरवरी)
वेलेंटाइन वीक के इस दूसरे दिन आप जिसे प्यार करते हैं उसे अपने दिल की हर बात बता सकते है।
Chocolate day (9 फरवरी)
चॉकलेट खाना तो हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में इस दिन आप पार्टनर को हार्टशेप चॉकलेट देकर अपना प्यार जता सकते हैं।
Teddy day (10 फरवरी)
आप अपने पार्टनर को एक सॉफ्ट टेडी देकर उन्हें स्पैशल फील करवा सकते है। इसे स्पैशल बनाने के लिए आप पार्टनर और अपना नाम भी उसपर लिखवा सकते है।
Promise day (11 फरवरी)
इस दिन आप पार्टनर से कोई भी प्यारा सा वादा करें लेकिन वादा वो ही करें जिसे आप निभा सके।
Hug day (12 फरवरी)
पार्टनर को इस दिन गले लगाकर आप उन्हें अपना प्यार महसूस करवा सकते है। इसे स्पैशल बनाने के लिए आप उन्हें कोई गिफ्ट भी दे सकते है।
Kiss day (13 फरवरी)
दुनियाभर में इस दिन को अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट करते है। इस दिन अपने पार्टनर को किस कर के आप उन्हें अपनी फीलिंग के बारे में बता सकते है।
Valentines Week (14 फरवरी)
इस दिन का इंतार तो हर कपल को बेसब्री से होता है। आप कुछ खास डिनर प्लान, लॉग ड्राइव या सरप्रराइज पार्टी से पार्टनर के लिए इस दिन को स्पैशल और यादगार बना सकते है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website