Monday , April 21 2025 10:01 AM
Home / Food / घर पर बनाएं Corn Capsicum Sandwich

घर पर बनाएं Corn Capsicum Sandwich


अक्सर लोग सुबह नाश्ते में सैंडविच खाना पसंद करते हैं। आजकल बाजार में भी कई तरह के सैंडविच मिलते हैं, जिन्हें लोग बहुत शौक से खाते हैं लेकिन इसकी बजाए आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। आज हम आपको घर पर Corn Capsicum Sandwich बनाने की रेसिपी बताएंगे, जिसे खाकर हर कोई खुश हो जाएगा। तो चलिए जानते है इसे बनाने की रेसिपी।

सामग्रीः-
उबले हुए स्वीट कार्न- 160 ग्राम
शिमला मिर्च- 100 ग्राम
धनिया- 2 टेबलस्पून
चेडर पनीर- 30 ग्राम
ताजी क्रीम- 60 ग्राम
काली मिर्च- 1/2 टीस्पून
नमक- 1 टीस्पून
ब्रेड स्लाइस
बटर

विधिः-
1. सबसे पहले बाऊल में 160 ग्राम उबले हुए स्वीट कार्न, 100 ग्राम शिमला मिर्च, 2 टेबलस्पून धनिया, 30 ग्राम चेडर पनीर, 60 ग्राम ताजी क्रीम, 1/2 टीस्पून काली मिर्च, 1 टीस्पून नमक डाल कर मिक्स करें।
2. अब ब्रेड स्लाइस लेकर उस पर बटर लगा कर तैयार किया हुआ मिश्रण फैलाएं और उसके ऊपर दूसरी ब्रेड स्लाइस रखें।
3. फिर इसे ग्रिल मशीन पर रख कर इसके ऊपर बटर फैलाकर सुनहरी भूरा होने तक भूनें।
4. इसे काट कर आधा कर लें।
5. Corn Capsicum Sandwich बन कर तैयार है। अब इसे सर्व करें।