Thursday , January 15 2026 10:50 PM
Home / News / बीजिंग में महसूस किया गया भूकंप का झटका

बीजिंग में महसूस किया गया भूकंप का झटका


बीजिंग: बीजिंग और उसके निकटवर्ती हेबेई प्रांत में सोमवार को 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केन्द्र 20 किलोमीटर की गहराई में था।

चीन भूकंप नेटवर्क सेंटर ने कहा, ‘‘ भूकंप योंगकिंग काउंटी और उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के लांगफांग शहर में स्थानीय समानुसार शाम 6:31 बजे आया। समाचार समिति शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि झटका बीजिंग के मध्य में महसूस किया गया।

बता दें कि यहां की आबादी दो करोड़ 15 लाख है। इमारतों के हिलने से शैडलेयर और सीजिंग में लगी लाइटें हिलने लगीं। योंगकिंग के एक होटल में काम करने वाले लियांग योंगजिन ने बताया कि भूकंप से उसे कुछ खास महसूस नहीं हुआ। बस कुछ लाइटें हिलने लगीं।