
नई दिल्ली: टीम इंडिया के प्रमुख कोच के लिए 57 लोगों ने अप्लाई किया है। BCCI के पास सीवी पहुंच चुके हैं। BCCI के पास जो सीवी पहुंचे उनमें टीम के पूर्व डारेक्टर रवि शास्त्री के अलावा संदीप पाटिल, लालचंद राजपूत, रॉबिन सिंह जैसे नाम हैं। वहीं इतने सीवी पहुंचने के बाद माना जा रहा है कि इससे शास्त्री की चुनौतियां बढ़ सकती हैं। टीम इंडिया के हेड कोच के लिए इंटरनेशनल लेवल के कोचों ने अप्लाई किया है।
BCCI सेक्रेटरी अजय शिर्के ने कहा कि आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 10 जून रखी गई थी। इस दौरान नैशनल और इंटरनैशनल लेवल के कुल 57 कोचों ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है। BCCI ने बताया कि बोर्ड में सेक्रेटरी लेवल का एक शख्स इन एप्लिकेशंस में से योग्य कैंडिडेट की प्राइमरी स्क्रूटनी करेगा। इसके बाद जिनका नाम आगे बढ़ेगा उन्हें कई और प्रोसेस से गुजरना होगा। दूसरी ओर इस पद के लिए शास्त्री को मजबूत दावेदार माना जा रहा है क्योंकि शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर पद पर भी रह चुके हैं। उनकी कोई बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी नहीं है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website