Friday , January 16 2026 3:47 AM
Home / News / ईरान में ऐसमन एयरलाइंस का विमान क्रैश, क्रू मेंबर्स सहित 66 यात्रियों की मौत

ईरान में ऐसमन एयरलाइंस का विमान क्रैश, क्रू मेंबर्स सहित 66 यात्रियों की मौत


तेहरान। ईरान में रविवार को 66 यात्रियों को ले जा रहा विमान पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान दक्षिण-पश्चिम यासूज शहर और तेहरान के बीच यात्रा के दौरान इस्फहान प्रांत के सोमीरोम शहर के पास जाग्रोस पहाडियों में दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे का शिकार होने वाला विमान ऐसमन एयरलाइंस का है। विमान ने तेहरान के मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान रेडार से गायब हो गया था।

न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार ईरान की असेमन एयरलाइंस ने बताया कि उसका विमान दक्षिणी ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विमान में सवार 66 लोगों की मौत हो गई है। असेमन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने ईरान टीवी से बात करते हुए बताया कि विमान में एक बच्चा समेत 60 यात्री सवार थे और क्रू के 6 सदस्य सवार थे। दो इंजन वाला यह विमान छोटी दूरी के लिए प्रयोग किया जाता था। खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत पेश आ रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जिस समय दुर्घटना हुई उस समय आसमान में धुंध थी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सेंट्रल ईरान के सेमीरोम के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा देखा गया है। राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल के लिए भेज दिया गया है। आपातकाल सेवा विभाग के प्रवक्ता ने कहा, सभी आपातकाल बलों को अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोट्र्स के