Friday , December 26 2025 11:01 PM
Home / Spirituality / विद्या की देवी को करें प्रसन्न, पढ़ाई में मनचाही सफलता के साथ मिलेगी तेज बुद्धि

विद्या की देवी को करें प्रसन्न, पढ़ाई में मनचाही सफलता के साथ मिलेगी तेज बुद्धि


विधाता ने सृष्टि का संचालन करने के लिए अलग-अलग देवी-देवताओं को नियुक्त किया है। विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती हैं। यदि किसी जातक की कुंडली में विद्या बुद्धि का योग अथवा शिक्षा में बाधा का योग हो तो इनके विशेष पूजन से इस दोष से मुक्ति पाई जा सकती है। परीक्षाओं का आरंभ होने में कुछ ही समय शेष बचा है तो हर विद्यार्थी के लिए मां सरस्वती की उपासना करना लाभदायक सिद्ध होगा। जो छात्र पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन उनकी एकाग्रता नहीं बन पाती उन्हें प्रतिदिन सरस्वती वंदना का पाठ करना चाहिए। पढ़ने के स्थान पर मां सरस्वती का चित्र स्थापित करें। अपने रूम में मां सरस्वती का बीज मंत्र लिखकर टांग लें।

मां सरस्वती का बीज मंत्र है- “ऐं”

सुनने अथवा बोलने में प्रॉब्लम होती है तो सोने अथवा पीतल के चौकोर टुकड़े पर देवी सरस्वती का बीज मंत्र लिखकर लाल अथवा सफेद धागे में पिरोकर पहन लें।

देवी सरस्वती का पूजन पीले अथवा श्वेत वस्त्र पहनकर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए। सूर्योदय के बाद ढाई घंटे अथवा सूर्यास्त के बाद के ढाई घंटे का समय सर्वश्रेष्ठ होता है। मां को श्वेत चन्दन, पीले-सफेद फूल बहुत प्रिय हैं। भोग में मिश्री, दही और केसर खीर अर्पित करें।

विद्या की देवी का मूल मंत्र है- “ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः”

भविष्य पुराण में उन्हें प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं। जिससे कमजोर विद्यार्थी अपने जीवन में अपनाकर पढ़ाई में मनचाही सफलता अर्जित कर सकते हैं। दिन के किसी भी वक्त ये पंक्तियां बोली जा सकती हैं-

विद्या दे मां सरस्वती, सब सुखों की मूल, दुष्टों से रक्षा करती हाथ में लिए त्रिशुल।