
बरसों तक अपने शानदार अभिनय के बल पर करोड़ों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से सीधे लोखंडवाला स्थित उनके घर पहुंचा। श्रीदेवी की दोनों बेटियां भी अनिल कपूर के घर से अपने घर पहुंची। सलमान खान, अनिल अंबानी और अमर सिंह सहित कई लोग लोखंडवाला स्थित उनके (श्रीदेव) आवास ‘ग्रीन एकर्स’ पहुंचे।
श्रीदेवी के घर के बाहर फैंस की जबरदस्त भीड़ होने के कारण पुलिस को काबू करने में परेशानी हो रही है ।
परिवार की ओर से एक कार्ड जारी किया गया है जिसमें अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि सभा का पूरा ब्योरा दिया गया है। इस कार्ड में श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी, बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और पति बोनी कपूर का नाम लिखा गया है, साथ ही पूरे कपूर परिवार और अय्यप्पम परिवार की ओर से दुख की इस घड़ी में शोक व्यक्त किया गया है।
अंतिम संस्कार संबंधित जानकारी पर एक नजरः
परिवार ने एक विस्तृत बयान में कहा गया, ‘‘खुशी, जाह्नवी, बोनी कपूर, समूचे कपूर और अय्यप्पन परिवारों की ओर से मीडिया का उसकी संवेदनशीलता तथा भावुक क्षणों में समर्थन करने के लिए धन्यवाद।’’ शुभचिंतक सेलेब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर-5, लोखंडवाला परिसर, अंधेरी पश्चिम में सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक अपनी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। मीडिया भी अपना सम्मान व्यक्त कर सकता है, ‘‘बशर्ते, कैमरा, रिकार्डिंग उपकरण आदि संबंधित स्थल से बाहर रखे जाएं।’’ खबरों की मानें तो श्रीदेवी की अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे सेलीब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से शुरू होगी जो विले पार्ले सेवा समाज शमशान भूमि में जाकर समाप्त होगी। अंतिम संस्कार लगभग 3:30 बजे होगा।
बता दें कि इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट से घर तक लाने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि सड़क के दोनों ओर प्रशंसकों की भीड़ जुटी हुई थी। दुबई से सोमवार शाम 6:30 बजे श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर बोनी कपूर, बेटे अर्जुन कपूर समेत अन्य परिजन देर रात मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। दरअसल, दुबई में मौत के बाद कानूनी प्रक्रिया में तीन दिन का वक्त लग गया। जिसके बाद दुबई सरकार के मीडिया हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कई बार ट्वीट कर बताया गया कि इस जटिल मामले की सभी नियमित प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद यह केस अब बंद हो चुका है।
Home / Entertainment / Bollywood / श्रीदेवी के घर होने लगा सेलिब्रिटीज का जमावड़ा, अंतिम दर्शन करने पहुंचे सलमान खान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website