
बीजिंग : चीन 25 हजार किलोग्राम पेलोड पृथ्वी की कक्षा में स्थापित करने में सक्षम ‘ लांग मार्च 5 बी’ वाहक राकेट 2019 में अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करेगा। अंतरिक्ष विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। चीन मानव अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पहले प्रक्षेपण मिशन की तैयारी की दिशा में इस महीने राकेट का परीक्षण किया जाएगा और इससे चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में परीक्षण माड्यूल लाने में मदद मिलेगी।
चीन ने वर्ष 1992 में मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरू किया था। देश के सबसे मजबूत वाहक राकेट के रूप में डिजायन हुआ‘ लांग मार्च 5’ में पृथ्वी की निचली कक्षा में 25 टन या ‘ जियोस्टेशनरी ट्रांसफर आर्बट’ में 14 टन पेलोड ले जाने की क्षमता है।
सरकारी‘ शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने सोमवार को खबर दी कि चीन अपनी मानव अंतरिक्ष अन्वेषण योजना के लिए इस साल के शुरुआती छह महीनों में अंतरिक्षयात्रियों का तीसरा समूह चुनेगा। नए अंतरिक्षयात्रियों में पायलटों के अलावा रखरखाव इंजीनियर भी शामिल होंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website