Monday , December 22 2025 10:50 AM
Home / News / सीरिया के आफरीन से जल्द आतंकियों का सफाया करेगा तुर्की

सीरिया के आफरीन से जल्द आतंकियों का सफाया करेगा तुर्की


अंकारा: तुर्की ने कहा है कि उसने सीरिया के आधे से ज्यादा क्षेत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है और वह जल्द ही आफरीन क्षेत्र से भी आतंकवादियों का सफाया कर देगा।

सरकारी प्रवक्ता बेकिर बॉजदेग ने पत्रकारों से सोमवार को कहा,” आफरीन के 1102 किलोमीटर क्षेत्र को हमने आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा दिया है और अब हम जल्द ही शहर को भी अपने नियंत्रण में ले लेंगे।” तुर्की ने जनवरी माह के दौरान आफरीन क्षेत्र में अमेरिका द्वारा समर्थित कुर्द वाईपीजी विद्रोहियों के खिलाफ एक आक्रामक अभियान शुरू किया था।