
ईरान: ईरान के पर्वतीय क्षेत्र में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एक तुर्किश निजी जेट में 7 दोस्तों व 3 क्रू मेंबर्स समेत बिजनेस टायकून की 28 वर्षीय बेटी मीना बसारन की मौत हो गई। बासरन की बेटी और उसके दोस्त दुबई से एक पार्टी से लौट रहे थे, तभी विमान पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। घटनास्थल से 11 जले शव बरामद हुए हैं। उनकी पहचान के लिए डीएनए जांच की जाएगी।
तुर्की के हेबर तुर्क वैबसाइट के अनुसार, 14 अप्रैल को बिजनेसमैन मुरत गीजर से मीना का विवाह इस्तांबुल के सिराली पैलेस में भव्य आयोजन के साथ होना था।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी तस्वीर
ईरान के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के कारण य़ह दुर्घटना हुई। रिपोर्ट के अनुसार, शहर ए कोर्ड में विमान एक पहाड़ से टकरा गया। टकराने के तुरंत बाद विमान आग की लपटों में तब्दील हो गया। एक दिन पहले ही मीना ने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट की थी। दुर्घटनाग्रस्त विमान बमबार्डियर चैलेंजर सी600 सीरीज मीना के पिता हुसैन बसारन की थी जिनका तुर्क में बड़ा व्यवसाय है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website