
सोल: अमरीका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के रुख को लेकर राजनयिक संबंधों में सुधार के संकेतों के बीच सोमवार से एक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है। उत्तर कोरिया अक्सर दक्षिण कोरिया और अमरीका के बीच होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास की आलोचना करता रहा है, लेकिन इस बार वह इस सैन्य अभ्यास को लेकर चुप है।
परमाणु संपन्न एवं अलग- थलग पड़े उत्तर कोरिया की, दक्षिण कोरिया और ‘उसके‘ साम्राज्यवादी शत्रु’ अमरीका के साथ सम्मेलनों की पेशकश के बाद से उसके दोनों देशों के साथ संबंधों में व्याप्त तनाव में कमी के संकेत हैं।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इसी रविवार से शुरू हो रहे वार्षिक ‘ फोल ईगल’ सैन्य अभ्यास क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यासों की एक श्रृंखला है जिसमें लगभग 11,500 अमरीकी और 2,90,000 दक्षिण कोरियाई सैनिक शामिल हैं। फरवरी में दक्षिण कोरिया में हुए शीतकालीन ओलंपिक के कारण इस सैन्य अभ्यास को अप्रैल तक टाल दिया गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website