Sunday , September 8 2024 12:58 PM
Home / News / ओबामा ,सऊदी अरब के उप शाहजादे की मुलाकात में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

ओबामा ,सऊदी अरब के उप शाहजादे की मुलाकात में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

saudi-ll
वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा सऊदी अरब के प्रभावशाली उप शाहजादे मुहम्मद बिन सलमान से आज मिलकर इस्लामिक स्टेट के विरूद्ध अभियान तथा पश्चिम एशिया के संघर्ष के बारे में बात करेंगे। यह जानकारी आज अमरीका के राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने दी।

सऊदी अरब के शाह सलमान के पुत्र उप शाहजादे मुहम्मद बिन सलमान इस समय अमरीकी यात्रा पर हैं । उनकी यात्रा का उद्देश्य सऊदी अरब की तेल से आय पर निर्भरता को कम करने की योजना पर अमरीका के साथ विचार विमर्श करना है । राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता एरिक शुल्ज ने बताया कि ओबामा के साथ सऊदी अरब के उप शाहजादे की भेंट के समय सीरिया तथा यमन की लड़ाई के अलावा अमरीका के साथ सऊदी अरब के द्विपक्षीय संबंधों पर विचार किया जा सकता है ।