
वाशिंगटन: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को बताया कि 2015 से अब तक ‘आंतकवाद को बढ़ावा’ देने वाले 10 लाख से अधिक खातों को बंद किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह उसके अपने मंच को हिंसा के लिए ‘एक अवांछनीय जगह’ बनाने के प्रयासों की शुरुआत है।
ट्विटर ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने अपनी नवीनतम पारर्दिशता रपट में यह जानकारी दी है। उसने बताया कि जुलाई से दिसंबर 2017 के बीच उसने ऐसे 2,74,460 खातों को बंद किया है। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.4 प्रतिशत कम है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website