
आतंकवाद की पनाहगाह बने पाकिस्तान की नैशनल इनवेस्टीगेशन एजैंसी (NIA) ने फिर पोल खोल दी है। NIA ने 3 पाकिस्तानी राजनयिकों को अपनी ‘वांटेड’ सूची में शामिल किया है। NIA ने ऐसे ही एक राजनयिक आमिर जुबैर सिद्दीकी की फोटो जारी कर उसके बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है, जो 26/11 जैसे आतंकी हमलों की साजिश रचता था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जुबैर कोलंबो के पाकिस्तानी उच्चायोग में वीजा काउंसलर के पद पर तैनात था। उसने साल 2014 में दो अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ मिलकर अमेमरीका, इजरायल के दूतावासों और दक्षिण भारत के कई सैन्य और नौसैनिक अड्डों पर 26/11 जैसे हमलों की साजिश रची थी। कोलंबो में पाक उच्चायोग में तैनात एक चौथा अधिकारी भी इस साजिश में शामिल था. बताया जाता है । ये सभी अधिकारी अब पाकिस्तान वापस जा चुके हैं और NIA इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल को अनुरोध भेजने की तैयारी कर रहा है।
NIA ने गत फरवरी माह में ही आमिर जुबैर सिद्दीकी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जबकि 3 अन्य अधिकारियों का नाम अभी पता नहीं चल पाया है। दो अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों को भी ‘वांटेड लिस्ट’ में शामिल किया गया है, लेकिन दोनों के कोड नेम ‘वीनीथ’ और ‘बॉस उर्फ शाह’ इसमें शामिल किए गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने किसी पाकिस्तानी राजनयिक को अपनी ‘वांटेड’ लिस्ट में शामिल किया हो और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस की मांग की हो।
NIA के अनुसार, ये पाकिस्तानी अधिकारी साल 2009 से 2016 के बीच कोलंबो में तैनात थे।इन्होंने अपने एजैंटों की मदद से दक्षिण भारत के चेन्नई और अन्य कई शहरों के महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमले की योजना बनाई थी।सिद्दीकी ने कथित रूप से इसके लिए श्रीलंकाई नागरिक मुहम्मद साकिर हुसैन, अरुण सेल्वेराज, सिवबालन और तहमीम अंसारी जैसे एजेंटों का सहारा लिया था।इन सभी एजेंटों को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website