Monday , December 22 2025 5:52 PM
Home / News / चैरिटेबल घोटाला मामला: खालिदा जिया की जमानत अवधि 10 मई तक बढ़ी

चैरिटेबल घोटाला मामला: खालिदा जिया की जमानत अवधि 10 मई तक बढ़ी


ढाका: बंगलादेश में ढाका की एक विशेष अदालत ने जिया चेरिटेबल घोटाला मामले में आरोपी बंगलादेश नेशनल पार्टी(बीएनपी) अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की जमानत अवधि 10 मई तक के लिए बढ़ा दी।

न्यायाधीश मोहम्मद अख्तरुज जमान ने जिया की जमानत अवधि बढ़ाए जाने के आदेश दिए। मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 मई की तिथि मुकर्रर की गई है। जिया स्वास्थ्यगत कारणों से अदालत में सुनवाई के दौरान पेश नहीं हो सकी थी।