
इस्लामाबादः पाकिस्तान सरकार ने एक अहम फैसला करते हुए गैर-हकदार शख्सियतों की सुरक्षा में लगे 13 हजार 600 पुलिस कर्मियों को वापस बुला लिया है। जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली गई है उनमें पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ सहित कई राजनेता भी शामिल हैं।
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार ने 19 अप्रैल को सभी प्रांतों के पुलिस प्रमुखों को यह आदेश दिया था कि ऐसे प्रभावशाली लेकिन गैर-हकदार शख्सियतों को मिली सुरक्षा 24 घंटे में वापस ली जाए। इस आदेश के पालन के तहत ही सुरक्षा वापस ली गई है। इस फैसले के बाद नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा है कि अगर उनके पिता को कोई भी नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए चीफ जस्टिस जिम्मेदार होंगे।
‘डॉन’ न्यूज के मुताबिक, संघीय और प्रांतीय सरकारों के इस कदम से कई राजनेताओं पर असर पड़ेगा जिनमें नवाज शरीफ, पूर्व गृह मंत्री आफताब शेरपाओ, जमियत उलेमा-ए-इस्लाम फज़ल के मुखिया मौलाना फजलुर रहमान, आवामी नैशनल पार्टी प्रमुख असफंदीयार वाली खान सहित पुलिस अधिकारी, पत्रकार, नौकरशाह, विदेशी और जज शामिल हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website