Monday , December 22 2025 7:53 PM
Home / News / रात्रिभोज के लिए सीमापार कर दक्षिण कोरिया जाएंगी किम की पत्नी

रात्रिभोज के लिए सीमापार कर दक्षिण कोरिया जाएंगी किम की पत्नी


गोयांगः सोल ने कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की पत्नी शिखर सम्मेलन के बाद आयोजित रात्रिभोज में शिरकत करने के लिए सीमा पार कर दक्षिण कोरिया जाएंगी। पुनमुनजोम की दक्षिणी तरफ स्थित एक सीमावर्ती गांव में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई से बातचीत के लिए किम आज सुबह सीमा पार कर दक्षिण कोरिया पहुंचे थे। किम के साथ सर्वोच्च अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी गया है हालांकि उनकी पत्नी री सोल जू इसमें शामिल नहीं थीं।

मून के प्रवक्ता यून यंग – चान ने कहा कि री सीमा पार करेंगी और किम व मून और मून की पत्नी किम जुंग – सूक के साथ रात्रिभोज में शामिल होंगी। री पूर्व में उत्तर कोरिया की उन्हासू ऑर्केस्ट्रा के साथ गायिका रह चुकी हैं।