Sunday , September 8 2024 2:49 PM
Home / News / बेटे का दर्द बांटने के लिए पिता ने किया कुछ एेसा

बेटे का दर्द बांटने के लिए पिता ने किया कुछ एेसा

dad-ll
कैंसस: पेरेंट्स अपने बच्चे की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं । एेसा ही एक उदाहरण अमरीका में सामने आया है जहां एक पिता ने अपने बेटे के लिए कुछ एेसा किया जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे । दरअसल अमरीका के कैंसस शहर में रहने वाले जोश मार्शल(28) नाम के व्यक्ति ने अपने 8 साल के बेटे गैब्रिल के सिर पर बने निशान के जैसा निशान अपने सिर पर दिखाने के लिए ऐसा टैटू बनवा लिया ।
बता दें कि गैब्रिल जो ब्रेन ट्यूमर जैसी भयानक बीमारी से जूझ रहा था उसकी डॉक्टरों ने सर्जरी कर ट्यूमर तो निकाल दिया पर उसके सिर पर बने निशान के कारण लोग उसे किसी और ही नजरिए से देखने लगे । लोगों की एेसी प्रतिक्रिया से अपने बेटे के मन में आत्मविशवास की कमी न आ जाए इसलिए जोश ने अपने बेटे के सिर पर बने निशान के जैसा टैटू अपने सिर पर बनवाने का फैसला लिया ताकि उसका बेटा लोगों के बीच असहज महसूस न कर सकें। 2015 में बनवाए इस टैटू के कारण जोश को फादर्स डे पर St. Baldrick’s Foundation की तरफ से करवाए गए #BestBaldDad competition में अवार्ड भी जीता।