
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने 11 खूंखार आतंकवादियों के मृत्युदंड पर मुहर लगा दी है । इन आतंकियों को विशेष सैन्य अदालत ने 60 लोगों की मौत के जुर्म में सजा सुनाई थी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक ये आतंकवादी 36 नागरिकों तथा सशस्त्रबल, सीमा सैन्यबलों और पुलिस के 24 कर्मियों की हत्या और 142 अन्य लोगों को घायल करने की घटनाओं में संलिप्त पाए गए थे।
अखबार ने पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर र्सिवसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPRर) के बयान का हवाला दिया कि इन आतंकवादियों के पास से हथियार एवं गोलाबारुद भी बरामद हुए थे। उन पर विशेष सैन्य अदालत में मुकद्दमा चला था। ISPR ने कहा, ‘‘ये आतंकवादी कानून प्रवर्तन एजेंसियों और पाकिस्तान के सशस्त्रबलों, मलकंद विश्वविद्यालय पर हमला तथा खैबर-पख्तूनख्वा एसेंम्बली के सदस्य इमरान खान मोहमिंद समेत निर्दोष लोगों की हत्या समेत आतंकवाद से जुड़े जघन्य अपराधों में शामिल थे।’’ उसने कहा कि इन अभियुक्तों ने मैजिस्ट्रेट और निचली अदालत में अपना गुनाह कबूल किया तथा उन्हें मौत की सजा सुनाई थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website