Monday , November 25 2024 5:18 AM
Home / News / बारिश से फट गई धरती, गड्ढा देखकर दांतों तले उंगलियां दबा रहे लोग

बारिश से फट गई धरती, गड्ढा देखकर दांतों तले उंगलियां दबा रहे लोग


वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में रोटोरुआ शहर के एक फार्म के पास भारी बारिश के बाद अचानक से धरती फट गई और एक हैरान करने वाला गड्ढा बन गया जिसकी लंबाई 2 फुटबाल मैदान के बराबर बताई जा रही है। इसे देखते ही लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं।
इसकी गहराई भी लगभग 6 मंजिला इमारत के बराबर बताई जा रही है। यह न्यूजीलैंड में अब तक की सबसे ज्यादा गहराई वाला गड्ढा बताया जा रहा है। इसकी लंबाई 200 मीटर (660 फुट) चौड़ाई 20 मीटर (66 फुट) और गहराई 20 मीटर है। बताया जा रहा है कि यहां कई दिन से भारी बारिश हो रही थी जिसके चलते यह दरार पड़ी है।
ज्वालामुखी विज्ञानी ब्रैड स्कॉट ने इस दरार का मौके पर जाकर जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इससे पहले इतनी बड़ी दरार नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि इस दरार के अंदर एक ड्रोन को भेजकर इसका मुआयना किया गया है। स्कॉट ने कहा कि यह काफी आश्चार्यजनक है। इसकी नीचली परत 60 हजार साल पहले ज्वालामुखी के अवशेषों से बनी है। इस फार्म के मैनेजर ने कहा कि यह दरार रात के समय में पड़ी। उन्होंने कहा कि हमने फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से इसे कवर कर दिया है।