
तेहरानः ईरान की राजधानी तेहरान के एक मॉल में उस वक्त हंगामा मच गया जब वहां ISIS आतंकवादियों ने धावा बोल दिया। दरअसल ये असली आतंकी नहीं बल्कि कलाकार थे जो ISIS आतंकियों की ड्रेस में फिल्म प्रमोट करने के लिए पहुचे थे।
ये फिल्मी कलाकार घोड़े पर सवार हो कर आए और “अल्लाह-हो- अकबर” कहते हुए मॉल में दाखिल हो गए। इन्हें देखते ही मॉल में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोगों को पल भर के लिए लगा कि मॉल में ISIS आंतकी पहुंच गए हैं।
ये कलाकार दमसकस टाइम नाम की फारसी भाषा फिल्म को प्रमोट करने आए थे जिसमें दिखाया गया है कि कैसे सीरिया में लोग ISIS आतंकवादियों से लड़ रहे हैं। फिल्म प्रमोशन का ये तरीका लोगों को पसंद नहीं आया।
हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर नारजगी जताई। लोगों ने एक्टर पर गुस्सा दिखाते हुए लिखा कि छोटे बच्चे और महिलाएं ऐसी हरकतों से डर सकते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website