
वॉशिंगटनः अमरीका में मुठभेड़ की दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अमेरिका के टेरे हॉट शहर में उस समय पुलिस के हाथ पैर फूल गए जब एक खूंखार हत्यारा सैकड़ों की जान के लिए खतरा बन गया। इस हत्यारे के मंसूबों पर पानी फेरने की खातिर पुलिस अधिकारियों की एक बटालियन मुठभेड़ में लग गई। आमने-सामने की इस गोलीबारी में इंडियाना के एक पुलिस अधिकारी को अपनी जान भी गंवानी पड़ी।
कई घंटों तक चली ये मुठभेड़ तभी खत्म हुई जब हत्यारा मारा गया। इस मुठभेड़ में पुलिस बीच सड़क पर डटी रही तो खतरनाक इरादे लिए वह हत्यारा एक अपार्टमेंट से गोलीबारी कर रहा था। पुलिस को इस बात की भी चिंता थी कि इस मुठभेड़ में आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो जबकि दरिंदे को किसी की परवाह नहीं थी। उसका उद्देश्य ही लोगों को नुकसान पहुंचाने का था और वो निर्दोष लोगों की जान लेने पर आमादा था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website