Tuesday , December 23 2025 6:35 AM
Home / News / पाक ने अमरीकी राजनयिक को देश छोड़ने से रोका

पाक ने अमरीकी राजनयिक को देश छोड़ने से रोका


इस्लामाबादः पाकिस्तान ने एक अमरीकी राजनयिक को देश छोड़कर जाने से रोक दिया है।जानकारी के अनुसार अमरीकी राजनयिक की कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार शख्स की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अमरीका ने सैन्य सहचारी कर्नल जोसफ इमैनुएल हॉल को लेने के लिए एक विमान भेजा था लेकिन पाकिस्तान प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी। अमरीकी प्रशासन पहले कह चुका है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता क्योंकि वह एक राजनयिक हैं। इस घटना ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव और बढ़ा दिया है।

गौरतलब है कि 7 अप्रैल को उत्तरी इस्लामाबाद के दमन-ए-कोह में हुई दुर्घटना में अतीक बेग (22) नाम के शख्स की मौत हो गई थी। सीसीटीवी विडियो में सफेद रंग की चारपहिया गाड़ी रेड लाइट को नजरअंदाज कर जाती दिखाई दे रही है। यह गाड़ी आगे एक बाइक को टक्कर मार देती है। कहा जा रहा है कि इसे अमरीकी राजनयिक कर्नल हॉल चला रहे थे। अमरीकी दूतावासा ने पाकिस्तान मीडिया की उन रिपोर्टों को खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि कर्नल हॉल शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। मृतक के पिता ने कर्नल के खिलाफ इस्लामाबाद हाई कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है।