
बीजिंगः चीन ने रविवार को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ली शाओबो की विधवा ली जिया से मिलने गए पश्चिमी देशों के 5 राजनयिकों को बैरंग लौटा दिया। पिछले दिनों जिया के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर खबरे आई थीं। इसी संबंध में फ्रांस और जर्मनी सहित पांच देशों के राजनयिक जिया का हालचाल लेने उनके आवास पर पहुंचे थे। लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने राजनयिकों के पहचान पत्र देखकर बिना कारण बताए उन्हें गेट से ही लौटा दिया।
चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने कवयित्री जिया (57)को बिना किसी आरोप के पिछले आठ साल से पुलिस के कड़े पहरे में रखा है। अमरीका और यूरोप के अन्य देशों ने चीन से जिया की जल्द रिहाई की मांग की है। जिया के पति शाओबो को 2010 में नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया था। शाओबो ने चीन में लोकतांत्रिक सुधारों की मांग की थी। इससे नाराज चीन ने 2008 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पिछले साल जुलाई में कैद में ही उनकी मौत हो थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website