Sunday , September 8 2024 2:42 PM
Home / Off- Beat / इस अनपढ़ किसान को चढ़ा ‘इंजीनियरिंग’ का फितूर, 30 साल की कड़ी मेहनत के बाद बना डाला रोबोट

इस अनपढ़ किसान को चढ़ा ‘इंजीनियरिंग’ का फितूर, 30 साल की कड़ी मेहनत के बाद बना डाला रोबोट

china-man-1
चीन के तोंगजोऊ शहर में रहने वाले वॉ युलु पेशे से किसान हैं। उन्होंने अपने वर्कशॉप में ऐसा रोबोट तैयार कर दिया है, जो उनकी खेती से लेकर कई अन्य कामों में मदद करता है।
हालांकि उन्होने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है, क्योंकि बचपन में ही उन्हें स्कूल की पढ़ाई छोड़नी पड़ गई थी। वॉ युलु ने अपने जीवन के लगभग 30 साल की मेहनत के बाद ऐसे खास रोबोट को तैयार किया है।
उन्होंने अपने जीवन का पहला रोबोट तभी बनाया था जब वो 17 साल के थे। उन्होंने अपने जीवन में कई रोबोट बनाए हैं, जिन्हें शंघाई के 41 वें वर्ल्ड एक्सपो में भी जगह मिल चुकी है।
उनका नया और अऩोखा रोबोट सिर्फ चलता है, लेकिन वो लिखने, ड्राईंग करने के साथ ही खेती में फसलों को काटने का भी काम करता है। सबसे खास बात ये भी है कि वांग युलु ने इस रोबोट को को ना तो ज्यादा तकनीकी ज्ञान होने और ना ही उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बनाया है। ये खास रोबोट उनकी रोबोटिक्स में शौक होने की वजह से ही बन सका है।