Friday , January 16 2026 1:52 AM
Home / News / गाजा सीमा पर हिंसा की हो स्वतंत्र जांच : थेरेसा मे

गाजा सीमा पर हिंसा की हो स्वतंत्र जांच : थेरेसा मे


लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने गाजा सीमा पर हिंसा को दुखद और चिंताजनक बताते हुए सोमवार को गाजा सीमा पर इजरायल के सैनिकों की गोली से फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की स्वतंत्र जांच की आवश्यकता बताई।

थेरेसा के साथ संवाददाता सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति तैयिप एर्दोगान ने कहा गया,‘कल की घटना की तत्काल स्वतंत्र और पारदर्शी जांच कर तथ्यों को पता लगाने की आवश्यकता है।” थेरेसा नेे कहा प्रदर्शनकारियों को मारना दुखद और अत्यंत चिंताजनक है। इस तरह की हिंसा शांति प्रयासों के लिए विनाशकारी है।