
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने सोमवार को वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के फिर से निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी। क्रेमलिन ने बयान जारी कर कहा , ‘‘ रूस के राष्ट्रपति ने मादुरो के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि देश की आर्थिक और सामाजिक मुद्दों को हल करने में वह सफल होंगे। ’’
बयान में कहा गया है कि पुतिन ने उम्मीद जताई कि ‘‘ पूरे वेनेजुएला के लोगों के हित में राष्ट्रीय वार्ता ’’ होगी। रविवार को हुए चुनाव में मादुरो को 68 फीसदी वोट मिले जो निकटतम प्रतिद्वंद्वी से काफी अधिक हैं। वहीं विपक्ष ने चुनावों को ‘‘ अवैध ’’ और फर्जी करार दिया और चुनावों का बहिष्कार किया।
विपक्ष के इस कदम के बाद अमेरिका ने सोमवार को वेनेजुएला के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की धमकी दी। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि चुनाव ‘‘ फर्जी हैं जो न तो स्वतंत्र हुए न ही निष्पक्ष। फर्जी प्रक्रिया के अवैध परिणाम वेनेजुएला के गौरवपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर आघात हैं। ’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website