मुंबई: शाहिद कपूर और करीना कपूर ने एक साथ फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में जरूर काम किया है। दोनों के बीच फासले आज भी मिट नहीं पाए हैं। फिल्म की सक्सेस के बाद हाल ही में मुंबई में उड़ता पंजाब की स्टार कास्ट मीडिया से रूबरू हुई थी।
इस मौके पर शाहिद, आलिया, प्रोड्यूसर एकता कपूर डायरेक्टर अभिषेक चौबे और अनुराग कश्यप के अलावा फिल्म से जुड़े सभी लोग पहुंचे, लेकिन करीना का यहां नहीं मिला कोई अता-पता। 16 जून की रात ‘उड़ता पंजाब’ की ग्रैन्ड स्क्रीनिं पर भी नहीं वजर अाई। इसके अलावा कोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ‘उड़ता पंजाब’ की स्टारकास्ट ने एक साथ आकर की थी प्रेस-कॉनफ्रेन्स तो वहां से भी करीना नहीम दिखी ।
‘उड़ता पंजाब’ के फर्स्ट लुक लॉन्च पर करीना ने जरूर शाहिद के साथ किया था स्टेज शेयर, लेकिन इस दौरान पूरे टाइम दोनों के बीच आलिया नजर आई। जिस तरह दोनों ने फिल्म में स्क्रीन-स्पेस शेयर नहीं किया उसी तरह ये एक्स-लवर्स एक दूसरे का सामना करने में अनकम्फर्टेबल महसूस करते है।