Friday , November 22 2024 7:59 PM
Home / Spirituality / चंदन की माला से होगी पौ-बारह

चंदन की माला से होगी पौ-बारह

ये नहीं देखा तो क्या देखा
हिंदू धर्म में चंदन की लकड़ी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। इस लकड़ी को पत्थर पर पानी के साथ घिसकर इसका तिलक बना माथे पर लगाना हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि चंदन इतना पवित्र होता है कि चंदन की बट्टी और सिल्ली पूजा स्थल पर ही रहनी चाहिए। चंदन एक खास तरह की सुगंधित लकड़ी होती है, इसकी सुगंध बेमिसाल होती है। जैसे-जैसे इसका पौधा बढ़ता है, वैसे-वैसे इसके तने और जड़ों में सुगंधित तेल का अंश बढ़ने लगता है।
क्या है चंदन का धार्मिक महत्व-
हिंदू धर्म में चंदन को अत्यंत पवित्र माना जाता है। इसलिए पूजा के हर कार्य में चंदन की लकड़ी, चंदन का लेप और चंदन के इत्र आदि का प्रयोग किया जाता है।
शिवलिंग का अभिषेक भी चंदन से करने की परंपरा प्रचलित है।
श्री हरि और उनके अवतारों के लिए सफ़ेद चंदन का लेपन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। हालांकि देवी की उपासना में लाल चंदन ज्यादा प्रयोग होता है।
बौद्ध धर्म में चंदन के प्रयोग से ध्यान करने की परंपरा प्रचलित है।
ज्योतिष में ग्रहों की समस्या के समाधान के लिए भी चंदन का प्रयोग किया जाता है।
रोज़ घर में पूजा के समय चंदन की सुगंध वाली धूप बत्ती जलाएं।
चंदन का एक छोटा सा टुकड़ा लेकर इसे नीले कपड़े में रखकर लाकेट की तरह बना लें। शनिवार की शाम को इसे लाल धागे में गले में धारण कर लें।