Monday , December 22 2025 3:38 PM
Home / News / ईरान ने परमाणु संधि में बने रहने के लिए रखी 7 शर्तें

ईरान ने परमाणु संधि में बने रहने के लिए रखी 7 शर्तें


लंदन: ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने परमाणु संधि में बने रहने से लिए सात शर्तें रखी हैं जिसमें ईरान के साथ व्यपार को बरकरार रखने के लिए यूरोपीय बैंकों को कदम उठाने की शर्त भी शामिल है।

खामेनेई ने अपने आधिकारी वेबसाइट पर लिखा है कि वह यह भी शर्त रखते हैं कि यूरोपीय शक्तियों को अमेरिकी दबाव से ईरान के तेल बिक्री की रक्षा करनी चाहिए तथा ईरान से कच्चा तेल खरीदना चाहिए। इसके साथ उन्हें वादा करना चाहिए कि वे ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और मध्यपूर्व क्षेत्रीय गतिविधियों पर नई वार्ता नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, “यूरोपीय बैंकों को इस्लामिक गणराज्य के साथ व्यापार की रक्षा करनी चाहिए। हम फ्रांस, जर्मनी तथा ब्रिटेन के साथ युद्ध की शुरू नहीं करना चाहते हैं लेकिन इसके साथ साथ हम उन पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। यूरोप को ईरान की तेल बिक्री की पूरी तरह से गारंटी देनी चाहिए। अगर अमेरिका हमारे तेल बिक्री को क्षति पहुंचाता है तो यूरोपीय देशों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए और ईरान से तेल खरीदना चाहिए।”