Monday , December 22 2025 5:49 PM
Home / News / कनाडाः धमाके दौरान घायल हुए 3 लोग खतरे से बाहर, सुषमा ने भी जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कनाडाः धमाके दौरान घायल हुए 3 लोग खतरे से बाहर, सुषमा ने भी जारी किया हेल्पलाइन नंबर


कनाडा के ओंटारियो प्रांत में दो अज्ञात लोगों ने एक भारतीय रेस्त्रां में शक्तिशाली विस्फोटक से धमाका किया, जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों संदिग्ध फरार हैं। घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही थी पर कनाडा के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीत करते हुए इस बात की पुष्टि की है वे तीनों खतरे से बाहर है।
कनाडा की प्रसारक ‘ सीबीसी ’ की रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट में घायल हुए लोगों में से तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। उन्हें टोरंटो ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना यहां से 28 किलोमीटर दूर मिसिसॉगा में ‘बॉम्बे भेल’ नामक रेस्त्रां में हुई। पील रिजनल पुलिस ने बताया कि उन्हें स्थानीय समयानुसार कल रात 10 बजकर 32 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार आज सुबह आठ बजे) पर फोन पर इस घटना की सूचना मिली थी।