
ट्यूनिश: भूमध्य सागर में रविवार को नाव डूबने से 50 से ज्यादा प्रवासियों की मौत हो गई। ट्यूनीशिया के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने देश के दक्षिणी तट से 47 शव बरामद किए जबकि 68 लोगों को बचाया गया। आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि तटरक्षक और नौसेना सैन्य विमान की मदद से तलाश अभियान में जुटे हुए हैं।
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने बताया कि 70 से ज्यादा लोगों को इस घटना में बचाया गया है। वहीं आईओएम के प्रवक्ता फ्लावियो डी गियाकोमा ने ट्विटर पर कहा है कि लापता लोगों की संख्या अब भी अनिश्चित है। मानव तस्कर प्रवासियों को यूरोप ले जाने के लिए ट्यूनीशिया को लांच पैड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि लीबिया तट रक्षक बल ने सशस्त्र समूहों की मदद से सुरक्षा कड़ी कर दी है।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जहाज पर अन्य अफ्रीकी देशों के 80 नागरिकों समेत कुल 180 प्रवासी सवार थे। ट्यूनीशिया के प्रवासी एक बेहतर भविष्य के लिये नियमित रूप से भूमध्य सागर को पार करने की कोशिश करते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website